छत्तीसगढ़

चतुर्थ मलेरिया मुक्त अभियान आज से प्रारंभ Fourth malaria free campaign starts from today

चतुर्थ मलेरिया मुक्त अभियान आज से प्रारंभ
31 जुलाई 2021 तक होगा जिले मे संचालित
नारायणपुर, 14 जून 2021- कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू के मार्गदर्शन मे जिले में मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान का संचालन किया जाएगा। यह अभियान आज 15 जून 2021 से प्रारंभ हो रहा है यह अभियान आगामी 31 जुलाई 2021 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। जिले में संचालित होने वाले चतुर्थ मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के सफलतापूर्वक संचालन के संबंध मे सीएमएचओ डॉ बी.आर पुजारी ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि इसके लिए सर्वे दल का गठन किया जाएगा। जिसमें प्रथम सदस्य के रूप मे एक पुरूष कार्यकर्ता अथवा महिला स्वास्थ्यकर्ता वहीं दूसरी सदस्य के रूप में गांव अथवा पारा की मीतानीन होगी। सर्वे के दौरान रक्त जांच के साथ-साथ रजिस्टर मे जानकारी का संधारण, आरडी टेस्ट में कोड नंबर अंकित करना, मलेरिया धनात्मक पाये गए रोगी को दवा की प्रथम खुराक का सेवन कराना, नेल मार्किंग आदि किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड19 के सभी निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागांे के मैदान अमलो से संमन्वय एवं सहयोग का आग्रह किया है।

Related Articles

Back to top button