छत्तीसगढ़

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के दिए निर्देश Collector Shri Dharmesh Sahu has given instructions to keep preparedness for disaster management keeping in mind the warning of heavy rains.

कलेक्टर श्री धर्मेश साहू ने भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के दिए निर्देश

नारायणपुर, 13 जून 2021-कलेक्टर श्री धर्मेश कुमार साहू ने अनुविभागीय दण्डाधिकारी, नगर पालिका अधिकारी तथा तहसीलदार को आगामी भारी वर्षा की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आपदा प्रबंधन की तैयारी रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अलर्ट रहने कहा है। दुर्घटना से बचने के लिए स्थानीय संसाधनों का उपयोग कर पुलों एवं रपटों के ऊपर पानी बहने की स्थिति में आवागमन रोकने, गौठानों में गोबर एवं वर्मी को सुरक्षित रखने तथा धान खरीदी केंद्रों में धान को कैप कव्हर से ढकने व प्रॉपर ड्रेनेज से सुरक्षित रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने वर्षा में पानी जनित रोगों से बचाव के लिए जागरूक रहने एवं खासकर पानी के स्रोतों जैसे हैंड पंप के पास पानी जमा न हो तथा अन्य सावधानी रखने के निर्देश दिए साथ ही लोगो से अपील की है कि वे बारिश के दिनों में सावधानी रखें।

Related Articles

Back to top button