राज्य की भूपेश सरकार ने “तूंहर सरकार तूंहर द्वार के अंतर्गत परिवहन विभाग के कुशल और सफलतापूर्वक क्रियान्वयन ने लगभग 1800 ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदकों के घर तक पहुंचाए – राजीव शर्मा The efficient and successful implementation of the Transport Department under the “Tuhar Sarkar, Tuhar Dwar” by the Bhupesh government of the state, delivered about 1800 driving licenses and registration certificates to the applicants’ homes – Rajeev Sharma
राज्य की भूपेश सरकार ने “तूंहर सरकार तूंहर द्वार के अंतर्गत परिवहन विभाग के कुशल और सफलतापूर्वक क्रियान्वयन ने लगभग 1800 ड्राइविंग लाइसेंस और पंजीयन प्रमाण पत्र आवेदकों के घर तक पहुंचाए – राजीव शर्मा
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ सरकार की “तुंहर सरकार तुंहर द्वार” को साकार करते हुए परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र को आवेदक घर तक पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है उक्त बातें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा उन्होंने आगे बताया कि इस आवश्यक और महत्वपूर्ण योजना के प्रारंभ होने से प्रदेश के लोगों को विभाग की 22 से अधिक सेवाएं घर बैठे प्राप्त हो रही हैं इस योजना का शुभारंभ प्रदेश के मुखिया श्री भूपेश बघेल के दिशा निर्देशन में किया गया था अब आवेदकों को अपने ड्राइविंग लाइसेंस अथवा पंजीयन प्रमाण पत्र को लेने के लिए परिवहन कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं होगी इस सेवा को और अधिक सुलभ बनाने में हेल्पलाइन नंबर 75808 08030 जारी किया गया है जो सभी कार्य दिवसों में प्रातः 10:00 से शाम 5:30 तक कार्य करते हुए जानकारी प्रदान करता है आवेदक द्वारा चाही गई जानकारी “cgparivahandispatch@gmail.com” पर अपनी मेल भेजकर प्राप्त कर सकते हैं तथा उक्त नंबर पर फोन करके भी आवेदक हमने ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रमाण पत्र के प्रेषण संबंधित समस्त जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं अभी औसतन 120-130 कॉल्स आ रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से परिवहन कार्यालय पुनः शुरू होने का समय ड्राइविंग लाइसेंस एवं पंजीयन प्रक्रिया टैक्स एवं फीस संबंधित जानकारी प्राप्त कर रहे हैं श्री शर्मा ने कहा कि सरकार की इस नई व्यवस्था से आवेदन कर्ताओं को अनावश्यक रूप से परिवहन विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे तथा विभाग के कई सारी विसंगतियों से छुटकारा मिलेगा और उसके अव्यवस्थाओं पर भी सरकार के मंशानुरूप अंकुश लगेगा और लोगों को इससे बहुत हद तक राहत भी मिलेगी श्री शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग एक ऐसा विभाग है जहां की व्यवस्था परी तरह कर चरमरा चुकी थी प्रदेश की जनता के हित का ख्याल रखते हुए कांग्रेस की भूपेश सरकार ने उन व्यवस्था को दुरुस्त कर नई बुनियाद रखी है जिसके सफल क्रियान्वयन से हमारा छत्तीसगढ़ देश का पहला व अग्रणी राज्य बना जहाँ की सरकार ने अपनी जनता जनार्दन के लिए ऐसी सुविधा मुहैया कराई जो देश के लिए एक उदाहरण व मॉडल बन गया।