छत्तीसगढ़

जिला पंचायत विकास योजना के कार्यो का प्रस्ताव जिला पंचायत के सामान्य सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित The proposal for the work of District Panchayat Development Plan was unanimously passed by the General Assembly of the District Panchayat

जिला पंचायत विकास योजना के कार्यो का प्रस्ताव जिला पंचायत के सामान्य सभा द्वारा सर्वसम्मति से पारित

ग्रामीण क्षेत्रों में 15वें वित्त आयोग कि राशि से मूलभूत सुविधाओं का होगा विस्तार

कवर्धा, 12 जून 2021। 15वें वित्त आयोग अंतर्गत जिला पंचायत विकास योजना वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए जिला पंचायत कबीरधाम के सदस्यों द्वारा चिन्हांकित कार्यो का प्रस्ताव जिला पंचायत कबीरधाम के सामान्य सभा में सर्व सम्मति से पारित किया गया। अध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित सामान्य सभा की बैठक में उपाध्यक्ष जिला पंचायत कबीरधाम श्रीमती पुष्पा साहू सहित अन्य सदस्यो कि उपस्थिति में निर्माण कार्यो का सदस्यों द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम द्वारा अनुमोदन हेतु रखा गया जिसे सर्व सम्मति से पारित करने का निर्णय लिया गया। फरवरी माह में आयोजित सामान्य सभा कि बैठक में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत 9 विषयों का चयन करते हुए वर्कींग ग्रूप का निर्माण कर कार्य योजना तैयार किया गया। कार्ययोजना का स्थायी समितियों से अनुमोदन कराते हुए आज के सामान्य सभा में निर्माण कार्यो का अंतिम रूप से सामान्य सभा द्वारा अनुमोदन किया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार अनिवार्य विषय टाइड फन्ड के अंतर्गत पेयजल के लिए 1 करोड़ 34 लाख 40 हजार रूपये, स्वच्छता अंतर्गत होने वाले कार्यो के लिए 1 करोड़ 34 लाख 40 हजार रुपये के कार्यो का अनुमोदन किया गया है । जिसमें क्रमशः जिला पंचायत सदस्यों के विभिन्न क्षेत्र अंतर्गत पम्प स्थापना, जल प्रदाय सुद्धृकरण एवं नाली निर्माण के कार्य सम्मिलित है। इसी तरह अनटाइड फन्ड के अंतर्गत सभी 14 जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्र हेतु सड़क पुलिया, पल , घाट, नवका सेवा जल मार्ग और संचार के अन्य साधनों के कार्य हेतु सी.सी.रोड , घाट निर्माण जैसे कार्यो के लिए कुल 1 करोड़ 34 लाख 40 हजार रूपये के कार्यो का अनुमोदन किया गया है। सामुदायिक परिम्मपत्तियों के रखरखाव के अंतर्गत सांस्कृतिक मंच नवीनीकरण, ग्राम पंचायत भवन नवीनीकरण, प्राथमिक शाला नवीनीकरण जैसे अनेक कार्य लागत राशि 1 करोड़ 30 लाख 40 हजार रूपये एवं बाजार शेड निर्माण के कार्य का अनुमोदन किया गया है। जिला पंचायत विकास योजना के तहत कार्यो के चिन्हांकन एवं समय पर कार्यो का अनुमोदन सामान्य सभा से होने तथा सभी सदस्यों द्वारा बेहतर तालमेल करते हुए योजना को मूर्त रूप देने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के. ने सदन में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

सामान्य सभा में कृषि विभाग, उद्यानिकी, मत्स्य एवं पशु पालन विभाग के कार्यो कि भी हुई समीक्षा

बैठक में कृषि विभाग सहित उद्यानिकी विभाग, मत्स्य पालन विभाग के कार्यो कि समिक्षा की गई। उपसंचालक कृषि द्वारा खरीफ वर्ष 2020-21 में उर्वर व भन्डारण के वितरण की जानकारी देते हुए यूरिया, डी.ए.पी, एम.ओ.पी, एस.एस.पी., एन पी. के अंगर्तत जिले में प्राप्त लक्ष्य और उसकी उपलब्धता पर सदन में विस्तार से बताया गया। इसी तरह खरीफ वर्ष के लिए बीज उपलब्धता, भन्डारण और उसके वितरण कि जानकारी दी गई। धान,मक्का, कोदो-कुटकी, रागी, उड़द जैसे फसलों के बीज और उसके उपलब्धता के बारे में बताया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत कुल 157133 कृषकों का पंजीयन होने एवं 11957 का पंजीयन शेष होने कि जानकारी दी गई योजनांतर्गत लाभान्वित किसानों के बारे में भी सदन को बताया गया। चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य श्री तुकाराम चन्द्रवंशी एवं श्री विजय शर्मा ने कहा की स्थानीय स्तर पर सोयाबीन जैसे फसलो का बीज जिले में ही तैयार करने कि योजना बनाई जानी चाहीए जिससे कि बीज की मांग हेतु अन्य जिलो पर निर्भर होने कि आवश्यकता न पड़े तथा स्थानीय कृषकों को इसका लाभ हो सके। चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्यों ने विशेष मांग रखते हुए कहा कि आगामी खरीफ फसलों को देखते हुए सभी सेवा सहकारी समितियों में लक्ष्य के अनुरूप बीज भन्डारण, खाद्य भन्डारण कर लिया जाये जिससे कि किसानो को परेशानियों का सामना न करना पड़े। कृषि चैपाल के संबंध में चर्चा करते हुए सुझाव रखा गया कि कार्यक्रम को और आगे जारी रखा जाए जिससे किसानों को एक ही स्थान पर राजस्व विभाग, कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग कि सेवाएं प्राप्त हो तथा सदन में सुझाव दिया गया कि कृषि चैपाल आयोजन कि जानकारी गांव में मुनादी के माध्यम से दिया जाए जिससे कि अधिक से अधिक ग्रामीण इसका लाभ उठा सके। सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय बागबानी मिशन के अंतर्गत फल क्षेत्र, सब्जी क्षेत्र, पुष्प क्षेत्र एवं मसाला क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम, शेडेनट हाउस, वर्मी कम्पोस्ट के कार्यो कि जानकारी सदन को दी गई। नेशनल मिशन ओंन एग्रोफ़ोरेस्ट्री के साथ ग्रामों में क्रियान्वित पेषण बाड़ी के संबंध में बताया गया।
पशु पालन विभाग द्वारा जिले में कराये जा रहे टिकाकारण एवं पशु बीमा के संबंध में जानकारी दी गई तथा बकरा वितरण, सुकर वितरण एव हितग्राही मुल्क वितरण कार्य के संबंध में सदन को अवगत कराया गया। मत्स्य विभाग द्वारा जिले में संचालित कार्यक्रमों के साथ आगामी वर्षा ऋतु में मत्स्य बीजों के संबध में शासन से प्राप्त लक्ष्य एवं अन्य कार्यो कि जानकारी दी गई। ग्रामीण क्षेत्रों में विघुत व्यवस्था, सड़को कि मरम्मत एवं हैन्ड पम्प स्थापना के मुददो पर भी सदस्यों ने संबंधित विभाग का ध्यान आर्कषण किया गया। सामान्य सभा बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुमीर बाई पुसाम, श्रीमती टिकेश्वरी साहू, श्री रामकुमार भट्ट, श्री तुकाराम चन्द्रवंशी, श्री मुखीराम मरकाम, श्रीमती रामकली धुर्वे, श्री रामकुमार पटेल, श्री विजय शर्मा, श्रीमती भावना बोहरा, श्री रामकृष्ण साहू, श्रीमती सरस्वती साहू, श्रीमति इन्द्राणी चन्द्रवंशी अध्यक्ष जनपद पंचायत कवर्धा, श्रीमती अमिता मरकाम अध्यक्ष जनपद पंचायत बोड़ला, श्रीमती समुंद बाई कुर्रे अध्यक्ष जनपद पंचायत पंडरिया साथ सांसद प्रतिनिधि लोकसभा राजनांदगांव श्री संतोष पटेल, विधायक विधासभा क्षेत्र पंण्डरिया के प्रतिनिधि श्री राजेश शुक्ला के साथ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कबीरधाम श्री विजय दयाराम के., वनमण्डलाधिकारी श्री दिलराज प्रभाकर एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिला पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button