नाबालिग से सामूहिक बलात्कार चौकी से कुछ मीटर दूर पीड़ित न्याय की फरियाद लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास
नाबालिग से सामूहिक बलात्कार चौकी से कुछ मीटर दूर पीड़ित न्याय की फरियाद लेकर पहुंची पुलिस अधीक्षक के पास
सबका संदेश अजय शर्मा
शाम को सर्वा मंगला मंदिर पूजा करने अपने मित्र के साथ गई नाबालिक लड़की से कुछ युवकों ने सामूहिक बलात्कार की घटना को अंजाम दिया वही उसके मित्र के साथ मारपीट कर भागा दीया सूचना पर 112 की टीम ने पीड़िता को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है मामले में पीड़िता की मां ने पूर्वज जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को शिकायत प्रस्तुत कर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की बात कही है पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर भी आरोप लगाया है की रिपोर्ट लिखने पहुंचे तो पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से साफ मना कर दिया वहीं पुलिस का कहना है कि इस तरह की कोई रिपोर्ट थाने में नहीं पहुंची है पत्र में कहा गया है कि दिनांक 6 जून को मेरी पुत्री उम्र लगभग 16 साल अपने परिचित अमृतलाल और खनन का के साथ शाम को 5 बजे मंदिर गई थी तथा आते वक्त दोनों कोई सर्वमंगला गार्डन में घूमने गए थे जहां पर वाहन क्रमांक सीजी 12 0624 के चालकों व उसके सहयोगियों के द्वारा गार्डन में आकर मेरी पुत्री और ननका के साथ में मारपीट व जबरन गाली गलौज करते हुए मेरी पुत्री के साथ में सर्वमंगला गार्डन में ही 4 से 5 लोगों के द्वारा जबरन बलात्कार किया गया है तथा ननका उर्फ अमृत यादव के द्वारा विरोध करने पर उसके साथ बुरी मारपीट कर चोटिल किया गया है तथा अपनी जान बचाकर ननका उर्फ अमृत के द्वारा भागते वक्त वाहन पल्सर को उसकी हत्या करने के इरादे से टाइम पर वाहन को चढ़ा दिया है उसके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया है मुझे मेरी पुत्री के सर्वमंगला गार्डन में पड़े होने की जानकारी ननका उठा मृत के द्वारा मुझे फोन पर दी गई है तब मैं अपनी पुत्री को सर्वमंगला गार्डन लेने गई जहां पता चला कि मेरी पुत्री को जिला अस्पताल लेकर गए हैं जिस पर मैं तुरंत जिला अस्पताल पहुंची जहां पर मेरी पुत्री के शरीर में चोट और उसके कपड़े फटे हुए और उसके प्राइवेट पार्ट खून आ रहा था जिस पर मेरे द्वारा अपनी पुत्री से उक्त घटना की जानकारी की पूछताछ करने पर वह बताएं कि उसके साथ में कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12वीं 0624 के चालकों और उसके सहयोगी यों के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया है वही हत्या करने की नियत से उसके साथ मारपीट भी की गई है उपरोक्त घटना की जानकारी मेरे पुत्री ने बताई है जिसकी जानकारी मेरे द्वारा कोतवाली और जिला अस्पताल कोरबा में दी गई है किंतु दोनों थानों के द्वारा मेरे पुत्री के साथ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किए गए कृतियों के संबंध में आज दिनांक तक प्रथम सूचना रिपोर्ट थाना कोतवाली के द्वारा दर्ज नहीं किया गया है जब मैं थाना कोतवाली गई और रिपोर्ट दर्ज करने की बात थाना कोतवाली से की तो थाना कोतवाली के प्रभारी के द्वारा बताया गया कि थाना उरगा वाले उक्त मामले की कार्यवाही कर रहे हैं आप वहां जाकर रिपोर्ट दिखाइए जिस पर मैं थाना और गांव में अपने रिश्तेदारों के साथ होगा थाना गई तो देखी तो वहां पर मुक्तक के वाहन क्रमांक सीजी 12 ई 0624 और पल्सर वाहन खड़ी है तथा मेरे पुत्री के साथ घटना के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट और गा थाने में दर्ज नहीं की गई है और वहां पर भी पदस्थ थाना प्रभारी ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने से इनकार कर दिया है और प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रहे हैं मेरी पुत्री के साथ करित घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं किए जाने से मैं व्यथित होकर उक्त शिकायत के माध्यम से रिपोर्ट दर्ज करा कर कार्यवाही चाहती हूं। उरगा पुलिस ने कहा कोई रिपोर्ट लिखाने नहीं आया वही उरगा टी आई विजय चेलक ने बताया कि खाने में इस तरह का कोई भी मामला नहीं आया है अगर आता तो निश्चित ही रिपोर्ट लिखी जाती और संबंधित पर कार्यवाही की जाती प्रार्थी या ने पत्र में निवेदन किया है कि मेरे पुत्री के साथ कैंपर वाहन क्रमांक सीजी 12ई 0624 के चालक एवं अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा किए गए कृतियों की रिपोर्ट दर्ज करने हेतु निर्देशित करें,।