*भाजपा युवापार्षद, अध्यक्ष युवामंच कलार सामाज शिवझड़ी सिन्हा ने लगवाया वैक्सीन*
*बेमेतरा बेरला:-* समाजसेवी युवा पार्षद शिवझडी सिन्हा ने बताया कि ज्ञात हो कि 1 मई से केंद्र सरकार द्वारा 18 से 45 वर्ष के व्यक्तियों के लिए कोविड वैक्सीन लगवाने की घोषणा हुई थी। जिसके तहत युवा पार्षद समाजसेवी शिवझड़ी सिन्हा ने अपना दूसरा डोज बेरला कन्या शाला वैक्सीनेशन केंद्र में जाकर भारत निर्मित कोवैक्सीन लगवाया। एक ओर जंहा जनता के बीच मे वैक्सीन लगवाने को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है, वही शिव झड़ी जैसे युवा वैक्सीन लगवाकर एक सामाजिक संदेश दे रहे है, की वैक्सीन ही सुरक्षित और एक मात्र उपाय है। वैक्सीन लेते समय अगर तबियत ठीक नही है या पहले से कोई उपचार चल रहा है तब की स्थिति में डॉक्टर्स से सलाह लिया जाना चाहिए, लेकिन वैक्सीन जरूर लगाएं ऐसा संदेश है हमारे युवा पार्षद का और प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी ने जो देश के लिए सभी राज्यों ने 15 जुन से वैक्सीन उपलब्ध करने के लिए मोदी जी को बहुत बहुत आभार ।
उनके साथ और युवा साथियों रोहित माहेश्वरी, कोमल, बृजेश शर्मा, मानक चतुर्वेदी, घनश्याम माहेश्वरी, तिलक देवांगन, गजेन्द्र, आदि और अन्य ने भी वैक्सीनेशन करवाया है।