छत्तीसगढ़

कुंडा क्षेत्र के बदहाल सड़कों की मरम्मत हेतु जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन Jogi Congress submitted a memorandum for repair of the bad roads of Kunda area

कुंडा क्षेत्र के बदहाल सड़कों की मरम्मत हेतु जोगी कॉग्रेस ने सौपा ज्ञापन

कुंडा कवर्धा -जनता कॉग्रेस छ.ग.जे के कार्यकर्ताओं ने आज कवर्धा जिला कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर श्रीमति रेखा चंद्रा को ज्ञापन सौपा, अजित जोगी युवा मोर्चा के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अश्वनी यदु ने बताया

 

की कुंडा क्षेत्र का लगभग सभी सड़कें गड्ढों में तब्दिल हो गई है चाहे कुंडा से महली मार्ग हो दामापुर से सुकली मार्ग प्राण खैरा से बसनी मार्ग सेन्हाभाठा से पटुवा मार्ग कोयलारी से देवरी मार्ग या दामापुर भगतपुर मार्ग हो हर मार्ग की हालात दयनीय है, सभी मार्ग में मरम्मत की नितांत आवश्यकता है,हमने ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर महोदय से जल्द मरम्मत कराने अनुरोध किये क्योंकि बरसात लग चुकी है और जिस प्रकार सड़क में चारो तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैँ भविष्य में बड़ी घटना घटने की अपार सम्भावना बन सकती है , हमारे जिले में किसी भी छेत्र में गड्ढों की वजह से कोई अप्रिय घटना ना हो इस लिये समय रहते मरम्मत करवाने की नितांत आवश्यकता है ताकी जन हानि को टाली जा सके आज ज्ञापन सौपने वालों में मुख्यरूप से अजित जोगी छात्र मोर्चा के कवर्धा जिला अध्यक्ष रंजीत वर्मा मुकेश चंद्राकर चेतन वर्मा ईश्वरी साहू एवं कार्यकर्त्ता रहे

Related Articles

Back to top button