खास खबरछत्तीसगढ़

कबीरधाम पुलिस की सफलता 75 नग गुम हुए मोबाईल कीमती करीबन् 08 लाख रूपये की खोजबीन का आवेदकों को किया वापस

पाकिटमारी के माध्यम से चोरी हुए मोबाईल के संबंध में दो आरोपियों के विरूद्ध किया गया कार्यवाही

कबीरधाम: कवर्धा शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा गुम हुए मोबाईल की लंबित आवेदनों का निराकरण कर उक्त मोबाईल की पतासाजी कर आवेदकों को मोबाइल वापस किये जाने जिले के सायबर सेल को निर्देशित किया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गनिर्देशन एवं ऋचा मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के दिशा-निर्देश में गुम मोबाईल संबंधित लंबित आवेदनों के आधार पर गुम मोबाईल की पतासाजी प्रांरभ किया जाकर माह भर में ही दिनांक 11.06.2021 की अवधि में विभिन्न क्षेत्र एवं सरहदी जिला से 75 नग मोबाईल कीमती करीबन् 08 लाख रूपये की खोजबीन कर संबंधित आवेदको को सकुशल मोबाईल वापस किया गया। गुम हुए मोबाईल को वापस प्राप्त करने आवेदकों में काफी हर्ष व्यापत कर कबीरधाम पुलिस का अभार व्यक्त किया तथा सब्जी मार्केट में पाकिटमारी के माध्यम से चोरी हुए मोबाईल के संबंध में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मुकेश सोम द्वारा दो आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाकर रिमांड में भेजा गया है।

जिला प्रतिनिधि@जीवन यादव
09111212085

Related Articles

Back to top button