छत्तीसगढ़

घर वालो ने क्या मना किया…कि युवक ने उठाया ऐसा कदम… जाने इस रिपोर्ट में What did the people of the house refuse … that the young man took such a step … know in this report

घर वालो ने क्या मना किया…कि युवक ने उठाया ऐसा कदम… जाने इस रिपोर्ट में

 

रवि तंबोली कान्हा तिवारी–
,,,कोटा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लिटिया में परिजनों के द्वारा घर पर काम करने की बात कही तो युवक को इतना गुस्सा आया की वह घर में रखे खेत मे छिड़काव करने वाला कीटनाशक का सेवन कर कर लिया जिससे उसकी मौत हो गयी,मामला कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत लिटिया का है,कोटा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक उमेंद्र कौशिक ,पिता श्याम लाल कौशिक उम्र 25 वर्ष जो शराब पीने का आदि था जिसे परिजनों के द्वारा शराब न पीने और घर का काम करने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर युवक ने आज सुबह कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसे परिजनों ने गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, जिसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना परिजनों ने कोटा पुलिस को दी। सूचना के बाद कोटा पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा पहुंच कर मृत के शव का पंचनामा कार्यवाही उपरांत परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौप कर आगे की विवेचना कार्यवाही में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button