छत्तीसगढ़

जीवन बहुमूल्य है,आओ करें रक्तदान *रविमानिकपुरी Life is precious, come donate blood *Ravimanikpuri

*जीवन बहुमूल्य है,आओ करें रक्तदान *रविमानिकपुरी*

जिला अस्पताल कबीरधाम में भारतीय जैन संघठना, छत्तीसगढ़ एवं एसोसिएशन ऑफ़ डेमोक्रेटिक ह्यूमन राइट्स, छत्तीसगढ़ द्वारा लगे रक्तदान शिविर में युवा कांग्रेस पंडरिया ने श्री नवीन जायसवाल जी ब्लाक अध्यक्ष पंडरिया के मार्गदर्शन में किया रक्तदान। रक्तदान से जीवन बचाया जा सकता है, ब्लड बैंक द्वारा जरुरत मंद मरीजों को रक्त आसानी से मिल सकता है ,
रक्तदान हेतु युवाओं में जागरूकता का संचार करना अनिवार्य है।
समाज में अनेक समस्या स्वास्थ्य के क्षेत्र में आते रहते हैं, कभी भी हमें रक्त की आवशयक्ता पड़ जाती है, और हमे रक्त हेतु भटकना पड़ता है, लेकिन ब्लड बैंक के रहने से हमे बहुत हद तक संतुष्टि मिलती हैं जाने बच जाती हैं।
आज सम्पूर्ण युवाओं को जागरूक होना अनिवार्य है।
क्योंकि सम्पूर्ण समाज ही हमारा परिवार है।
जीवन बहुमूल्य है,आओ करें रक्तदान,
जिम्मेदार नागरिक की पहचान आओ करें रक्तदान।
समाज में व्याप्त समस्या को देखते हुए एक जिम्मेदार नागरिक के रुप में आदरणीय श्री आशीष जैन जी, आदरणीय श्री रामकुमार टण्डन जी कबीरधाम ब्लड बैंक में निरंतर आम लोगों के हितों के लियें प्रयासरत हैं।
मनीष शर्मा युवा कांग्रेस जिला महासचिव ने कहा की रक्त देते समय रक्तदाता भयभीत न हों आप एक वर्ष में तीन बार रक्तदान कर सकते हैं।
युवा नेता प्रदीप (सोनू)यादव कर रहें रक्तदान हेतु युवाओं को जागरूक।
रक्तदान करते समय एनएसयूआइ छात्रनेता रवि मानिकपुरी राकेश श्रीवास, सत्यम मिरी, अशोक मरावी, रूपेश सारथी , व बहुत संख्या में रक्तदाता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button