छत्तीसगढ़ विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा वट सावित्री व्रत रख पूजा आराधना 108 परिक्रमा कर अटल सुहाग की आशीर्वाद मांगी Chhattisgarh Vipra Samaj Women’s Cell, by observing Vat Savitri fast, worshiped 108 rounds and sought the blessings of Atal Suhag.
छत्तीसगढ़ विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा वट सावित्री व्रत रख पूजा आराधना 108 परिक्रमा कर अटल सुहाग की आशीर्वाद मांगी
अजय शर्मा जिला ब्यूरो व संभाग प्रमुख
जांजगीर सुहागिन महिलाओं द्वारा वट सावित्री का उपवास रखकर पूजा आराधना व 108 बार परिक्रमा कर अटल सुहाग की आशीर्वाद मांगी जिले में बुधवार को छत्तीसगढ़ विप्र समाज महिला प्रकोष्ठ के महिलाओं द्वारा वट सावित्री का त्यौहार मनाया गया इस दिन सुहागिनी ब्रह्म मुहूर्त में उठकर इसराना देखकर अटल सुहाग की रक्षा के लिए वट सावित्री का उपवास रखकर एवं वट वृक्ष का पूजन की तत्पश्चात वटवृक्ष की 108 बार परिक्रमा किए वही सावित्री सत्यवान की कथा सुनी और सुनाई गई एवं जिस प्रकार वट वृक्ष अपने स्थान पर चिरकाल तक स्थित रहता है ठीक उसी प्रकार हमारा सुहाग वटवृक्ष की तरह सदैव अटल रहे यही मनोकामना के साथ वट वृक्ष एवं सावित्री सत्यवान का पूजा पाठ कर मनोकामना पूर्ण की आशीर्वाद मांग जिले के सभी नगर एवं गांव में अधिकांश महिलाओं ने 9 तारीख एवं 10 तारीख 2 दिन सभी ग्रुप के महिलाओं ने वट सावित्री का व्रत रखकर अपने पति के दीर्घायु की कामना की।