डबरी में तब्दील कुंडा महली मार्ग -अश्वनी यदु Kunda Mahali Marg transformed into Dabri – Ashwani Yadu
डबरी में तब्दील कुंडा महली मार्ग -अश्वनी यदु
कुंडा -बरसात लगने से पहले सड़क अपनी असलियत बयान करती हुई भ्रष्टाचार के भेंट चढ़े पुरे जिले के सड़कों की यही हालात है कुछ सड़कों को छोड़ दे तो बांकी सभी सड़कें बनने के कुछ वर्षों के दौरान ही दम तोड़ती नजर आई है जनता कॉग्रेस छ.ग. जे के प्रदेश महासचिव अश्वनी यदु ने आरोप लगाते हुवे कहा की जिले के अधिकतर मार्गो की हालात एकदम खराब है पूरा सड़क ही गड्ढों में तब्दिल हो गई है कुंडा महली मार्ग की बात करें तो कुंडा से निकलते ही सड़क अपनी हकीकत बयान करनी शुरू कर देती है पंडरिया जाने के लिये सबसे व्यस्त मार्ग होने के बाद भी अधिकारी कर्मचारी इस ओर ध्यान ही नहीं देते वंही कुंडा छेत्र के प्राण खैरा से बसनी सेन्हाभाठा से पटुवा डोंगरीया से सुकली सभी मार्ग समय से पहले पुरी तरह जर्जर हो चुकी है कई बार इस विषय पर आंदोलन हो चूका है कई ज्ञापन दिये जा चुके हैँ लेकिन हालात जस के तस बने हुवे हैँ सड़क के बीचो बिच इतनी बड़ी बड़ी गड्ढें है की छोटी मोटी गाड़ियां निकल ना पाये विभाग को इस ओर तत्काल संज्ञान लेने की आवश्यकता है ताकी दुर्घटना को टाली जा सके आगे अश्वनी यदु ने कहा की सड़क के विषय को लेकर जल्द कलेक्टर महोदय से मिलेंगे एवं इस विषय पर ज्ञापन सौपकर कलेक्टर महोदय के संज्ञान में लायेंगे