छत्तीसगढ़

आज ग्राम झलमला में आसपास के किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने ढेंचा बीज का निःशुल्क वितरण Today, free distribution of Dhencha seeds to promote organic farming to nearby farmers in village Jhalmala

आज ग्राम झलमला में आसपास के किसानों को जैविक खेती को बढ़ावा देने ढेंचा बीज का निःशुल्क वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से जनपद पंचायत बोड़ला अध्यक्ष श्रीमती अमिता मरकाम कृषि सभापति श्री भगेल सिंह मेरावी, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री प्रभाती मरकाम, वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ता श्री गजराज सिंह टेकाम, जनपद सदस्य प्रतिनिधि श्री ठाकुर राम jamunpani वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री एन एल मरकाम ,कृषि विस्तार अधिकारी श्री एन के चौरसिया, श्री बी एस भवेल एवं अन्य अधिकारी किसान उपस्थित रहे।
यवम नवीन आदिम जाति सेवा सहकारी समिति झलमला का शुभारंभ करते हुए किसानों को( के.सी.सी.)का चेक वितरण किया गया इस अवसर पर चिल्फी समिति के अध्यक्ष प्रभाती मरकाम,उपाध्यक्ष श्री डॉ टी आर राणा,श्री गजराज सिंह टेकाम, रेंगाखर जंगल तहसीलदार सेल्समैन श्री अमृत दास मंहत, श्री अनिल मेश्राम, श्री दौलत सिंह धुर्वे, एवं छेत्र के किसान भाई उपस्थित थे!

Related Articles

Back to top button