खास खबरछत्तीसगढ़

जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कबीरधाम जिला के राजनीतिक गतिविधियों की ली जानकारी

वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए- सुनील केशरवानी

कवर्धा 8जून 2021 -जनता कॉंग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की समीक्षा बैठक ली बैठक में मौजूद प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों से बारी-बारी जिला की राजनीतिक गतिविधियों की जानकारी ली जोगी ने सभी जिला अध्यक्षों को अपनी बात रखने के लिए 5-5 मिनट का समय दिया था।
बैठक में कवर्धा जनता कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से कुछ महत्वपूर्ण विषयों पर अमित जोगी द्वारा रायशुमारी की गई जिसमें प्रमुख रुप से सदस्यता पुस्तक में सदस्यता फार्म की संख्या, सदस्यता शुल्क का निर्धारण, ऑनलाइन सदस्यता कैसी हो तथा पार्टी में महिला युवा और किसान लक्षित समूह को अधिक से अधिक जोड़ने की रणनीति सभी जिला ब्लाक इकाई में सदस्यता प्रभारी, महामंत्री की नियुक्तियां जिले के सभी ब्लॉकों में ब्लॉक अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी की नियुक्ति पार्टी के स्थापना दिवस 21 जून तक किया जाना है।
बताया कि नगरी निकाय चुनाव में जल्द से जल्द वार्ड समितियों का गठन किया जाए, ग्राम पंचायत वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति, जिला मीडिया प्रभारी की नियुक्ति, सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्ति व प्रशिक्षण महिला 1 से 30 अगस्त की निर्धारित अवधि में सभी जिला ब्लाक पदाधिकारी व पंचायत नगरी निकाय के वार्ड अध्यक्ष के एक दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिसमें सभी प्रशिक्षु को ₹111 प्रशिक्षण शुक्ल अनिवार्य होगा।
जिस पर कवर्धा जिला अध्यक्ष सुनील केसरवानी ने अमित जोगी के समक्ष कवर्धा जिले में हो रहे राजनीतिक गतिविधियों के बारे में अमित जोगी को अवगत कराया और कांग्रेस सरकार ने जो प्रदेश के लोगों से वादा किया था उसके लिए अधूरे वालों के खिलाफ निकट भविष्य में शराबबंदी के विरुद्ध रणनीति तैयार करने में चरणबद्ध तरीके से आंदोलन खड़ा करने, युवाओं को रोज़गार और बेरोज़गारी भत्ता देने का झूठा वादा को लेकर युवाओं के बीच जनता कांग्रेस जाएगी जिसमें अधिक से अधिक युवाओं को सरकार के झूठे वादों को बताया जा सके।
श्री केशरवानी ने बताया कि जिले में जल्द ही खेत चलो अभियान चलाया जाएगा जिससे अधिक से अधिक गांव व किसानों के बीच जाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने व पार्टी की विचारधारा को उनके बीच रखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button