छत्तीसगढ़
वैक्सीन हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान वैक्सीन हेतु

वैक्सीन हेतु डोर टू डोर जागरूकता अभियान
कवर्धा -पंडरिया ब्लॉक के कोदवा कला पंचयात में आज वैक्सीन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्रिय जनपद सदस्य अश्वनी यदु कोदवा कला सरपंच राकेश सिंगरौल पूर्व सरपंच संतोष ध्रुवे एवं सचिव साथ मिलकर घर घर जाकर वैक्सीन लगवाने प्रेरित किये परिणाम स्वरूप युवा एवं ग्राम वाशिय बढ़ चढ़कर हिस्सा लिये शुरू में तो लोग वैक्सीन लगवाने नहीं निकल रहे थे मगर जनप्रतिनिधियों एवं वरिष्ठों के समझाइस के बाद लोग धीरे धीरे आना शुरू किये कुल 100 डोज में से 60 डोज वैक्सीन लगाया गया