छत्तीसगढ़

पंडरिया महाविद्यालय में पौधा रोपण के साथ ऑनलाइन क्विज का हुआ आयोजन* – *रविमानिकपुरी*

*पंडरिया महाविद्यालय में पौधा रोपण के साथ ऑनलाइन क्विज का हुआ आयोजन* – *रविमानिकपुरी*
पंडरिया कॉलेज के सम्पूर्ण स्टाफ के द्वारा किया गया विकास कार्यों से ही महाविद्यालय को नेक मूल्यांकन में मिलेगा लाभ
विकास के पथ पर है पंडरिया कॉलेज।
इंदिरा गाँधी शासकीय महाविद्यालय द्वारा 5 जून 2021 को पौधारोपण किया गया और तीन दिवसीय ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया, जिसमे छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिले कोरबा, दुर्ग, धमतरी, बिलासपुर, रायपुर, कबीरधाम, अंबिकापुर, भिलाई, जशपुर आदि के विभिन्न विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों के 432 प्रतिभागियों ने भाग लियाI 400 से अधिक सभी उत्तीर्ण प्रतिभागियों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया I
इंदिरा गाँधी शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एम एल कश्यप ने संबोधित करते हुए कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस में हमें एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और पर्यावरण के लिए अपना योगदान देना चाहिएI इसी क्रम में उन्होंने पौधारोपण भी किया और सभी महाविद्यालयीन कर्मचारियों को एक एक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया I
NAAC प्रभारी, स. प्राध्यापक श्री एम एस राजपूत ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि महाविद्यालय में पौधारोपण का यह विशेष दिवस है, जब हमने पौधे लगाने के साथ-साथ तीन दिवसीय ऑनलाइन क्विज की शुरुआत भी की जिसमे अधिक संख्या में प्रतिभागी भाग लिए और कार्यक्रम को सफल बनाया I
प्रोग्राम प्रभारी, स. प्राध्यापक श्री सुरेन्द्र तिग्गा ने कहा की प्रकृति हमारी माता होती है और हमें इसकी सेवा करनी चाहिएI एक पेड़ लगाने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है और हमें शुद्ध प्राणवायु प्राप्त होती हैI वर्तमान में कोरोना के महासंकट काल में हमें अहसास हुआ है कि पेड़-पौधे हमारे लिए अत्यंत जरुरी हैं I
IQAC प्रभारी, स. प्राध्यापक श्री दिनेश कश्यप ने पेड़-पौधों के संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि हमें पौधे लगाने के साथ-साथ उनकी सेवा भी करनी चाहिए और ध्यान देना चाहिए जब तक वो बड़े ना हो जायें I
ऑनलाइन क्विज कोऑर्डिनेटर, श्री डी. के. सोनी ने बताया की महाविद्यालय में पौधारोपण का कार्यक्रम बहुत सफल रहा और भविष्य में एक बोटैनिकल गार्डन भी बनाया जाना है, जो विद्यार्थियों, अभिभावकों और प्रशासन के सहयोग से बनाया जायेगा I ऑनलाइन क्विज के माध्यम से महाविद्यालय ने एक नई शुरुआत की है और आगामी दिवस में विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगाI
इस कार्यक्रम में  श्रीमती माधुरी रत्न भास्कर, सुश्री माला, सुश्री प्रभा, श्री सत्यम डौन्डे, श्री शरद चंद्रवंशी, श्री शिवराम कृष्ण चंद्राकर,श्री विक्की सिन्हा, श्री पंकज मार्कंडेय उपस्थित थे जिन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताया I साथ ही कार्यालयीन कर्मचारियों का भी इस कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button