अब तक जिले के 3 लाख 60 हजार 61 हितग्राहियों को लग चुका कोविड का पहला टीका Till now 3 lakh 60 thousand 61 beneficiaries of the district have got the first vaccine of Kovid,

अब तक जिले के 3 लाख 60 हजार 61 हितग्राहियों को लग चुका कोविड का पहला टीका,
54 हजार 46 हितग्राहियों ने लगवाया दूसरा टीका,
जिले के 18 से 44 वर्ष वाले 37,927 हितग्राहियों का बीवी हुआ पहला टीकाकरण,
जांजगीर-चांपा, 7 जून वैश्विक महामारी कोरोना के सुरक्षा टीका लगवाने 18 से 44 वर्ष के युवाओं में बहुत ही उत्साह देखा जा रहा है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग निर्देशन में जिले में संचालित टीकाकरण केंद्रों में युवा स्वप्रेरणा से पहुंच रहे हैं। रविवार 6 जून तक 18 से 44 वर्ष के 37 हजार 927 हितग्राहियों ने प्रथम खुराक का टीका लगवा लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अब तक -18 से 44 वर्ष के हितग्राही, हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर और 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 3 लाख 60 हजार 61 हितग्राहियों को कोरोना से सुरक्षा का प्रथम टीका लग चुका है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है। अब तक 54 हजार 46 हितग्राहियों को दूसरी खुराक का टीका लग चुका है। टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 45 वर्ष से अधिक आयु के 2 लाख 50 हजार 338 लोगों को पहली खुराक और – 38 हजार 924 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। इसी प्रकार 10 हजार 903 हेल्थ वर्कर्स को पहला टीका और 9 हजार 24 को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगाया जा चुका है। फ्रंटलाईन वर्कर्स में से- 3 हजार 893 को पहला टीका और 6 हजार 98 लोगों को दूसरी खुराक का टीका लगाया जा चुका है। निर्धारित अंतराल पूरी होने पर दूसरी खुराक भी लगाई जा रही है। प्रथम और द्वितीय चरण के छूटे हितग्राहियों का टीकाकरण भी किया जा रहा है।