छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
संभागायुक्त की कलेक्टर कॉन्फ्रेंस अब 22 के बजाय 21 जून को होगा
दुर्ग। दुर्ग संभागायुक्त दिलीप वासनीकर की अध्यक्षता में संभाग के सभी जिला कलेक्टरों की बैठक का आयोजन अब 21 जून को सुबह 11.30 से किया जाएगा। हिन्दी भवन दुर्ग के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में पूर्व निर्धारित एजेण्डा अनुसार विभागवार संभाग में संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। ज्ञातव्य है कि बैठक के लिए पूर्व निधारित तिथि 22 जून में संशोधन किया गया है। बैठक में संभागीय अधिकारियों को विभागीय जानकारी सहित संशोधित तिथि व समयानुसार उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।