डेंगू लार्वा के बचाव के लिए टेमिफोस दवा का किया जा रहा है वितरण
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएँ विभाग के अन्तर्गत जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव हेतु टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर्स में डेंगू लार्वा उन्मूलन के लिए निरंतरता के साथ टेमिफोस दवा का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत अब तक बड़ी मात्रा में टाउनशिप के आवासों, दुकानों और झोपडिय़ों में टेमिफोस दवा का वितरण किया जा चुका है। जिन लोगों को दवा नहीं मिला है वे ट्रेक्टर ट्राली के सफाई मित्रों से दवा ले सकते हैं।
जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से अपील की गई है कि घरों के गमले, टॉयर, पुराने कप, नाली और आसपास कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें। यदि पानी का जमाव है तो पीएचडी कार्यालय सेक्टर-8 में 07882856525 में शिकायत दर्ज करवाएँ या कोई भी जला हुआ तेल पानी में डाल दें। बुखार आने पर तत्काल हॉस्पिटल में डॉक्टर को दिखाएं व खुद व बच्चों को पूरा कपड़ा पहनाएँ व संभव हो तो मच्छरदानी का उपयोग करें। सर्वेन्ट क्वार्टर्स के रहवासी भी इन सभी उपायों का ध्यान रखें। पीएचडी द्वारा हाउस स्प्रे, फील्ड स्प्रे, स्पे्रड वर्क करने के साथ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। साथ ही संयंत्र के अंदर विभिन्न विभागों में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव जारी है। पिछले वर्ष जहाँ से डेंगू प्रकरण आये थे उन क्षेत्रों में विशेष रूप से छिडक़ाव किया जा रहा है, साथ ही बैकलेन में भी दवा छिडक़ाव का कार्य जारी है।