ग्राम हिर्री के तेंदूपत्ता संग्राहकों को मिला 01 लाख 66 हजार का पारिश्रमिक राशि
कोंडागांव/फरसगांव। ग्रामीण क्षेत्रों में वर्षा पर निर्भरता के कारण ग्रीष्म ऋतु में वनांचलों की आय का एकमात्र साधन तेंदूपत्ता संग्रहण होता है। ऐसे में वर्ष 2021 के प्रारंभ के बाद लगातार बढ़ रहे कोरोना के संक्रमण के कारण तेंदूपत्ता संग्रहण के इस सीजन में लाॅकडाउन का ग्रहण लग गया था। जिससे बैंकों में लेन-देन केवल सीमित मात्रा में किया जाने लगा। इससे ग्रामीणों को तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि जो कि उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से सीधे अंतरित की जाती थी, राशि प्राप्त करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन परिस्थितियों को देखते हुए जिला प्रशासन एवं वन विभाग के द्वारा राज्य शासन को तेंदूपत्ता संग्रहण की राशि नगद हस्तांतरण की अनुमति प्रदान करने हेतु पत्राचार किया गया। जिस पर राज्य शासन द्वारा उपरोक्त परेशानियों को ध्यान में रखते हुए नगद भुगतान हेतु जिला प्रशासन को अनुमति प्रदान कर दी। इसी क्रम में ग्राम पंचायत हिर्री के तेंदुपत्ता संग्राहकों को 01 लाख 66 हजार रुपये की राशि का नगद भुगतान किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के जनपद सदस्य मानसाय निषाद, ग्राम सरपंच श्रीमती जुगरीबाई समरथ, उपसरपंच बालचंद बैध, प्रबंधक अनिल मरकाम व फड़ मुंशी प्रशांत विश्वकर्मा मौजूद रहे।