छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

एचआरडीसी में मॉडेक्स यूनिट हेतु एडवांस प्रशिक्षण

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केन्द्र द्वारा संयंत्र के मॉडेक्स यूनिट के लिए तीन दिवसीय विशेष ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। महाप्रबंधक याँंत्रिकी अरविंद कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में संयंत्र के वर्तमान फॉल्ट तथा उपयोग में आ रहे उपकरणों की कार्यप्रणाली को प्रशिक्षण से जोडऩे पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास विभाग अब तक 05 प्रशिक्षण कार्यक्रम में 57 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा एबीबी, सिमंस, रोक्सरोर्थ, एसकेएफ जैसे प्रसिद्ध कम्पनियों के साथ एक एमओयू के तहत यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। ज्ञात हो कि मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा मॉडेक्स यूनिट में कार्यरत् कार्यपालक और गैर- कार्यपालकों को अत्याधुनिक उपकरणों व मशीनों में कार्य करने हेतु इस प्रकार के विशेष प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में बॉस रोक्सरोर्थ ब्रिल लिमिटेड से फैकल्टी मेम्बर गिरीश जोशी एवं कृष्णा सिंह ने उत्कृष्टता के साथ प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में फैकल्टी ने प्रशिक्षणार्थियों को ओएचपी, यूनिवर्सल रेल मिल एवं परियोजनाएँ जैसे विभागों में लगे हाइड्रोलिक सिस्टम के बारे में गहनता से अध्ययन कराया और वर्तमान समस्याओं पर भी चर्चा की। प्रशिक्षण में उपस्थित सहायक महाप्रबंधक (हाइड्रोलिक सेक्शन) एम एम सिंह ने बताया कि कई तरह के जटिल हाइड्रोलिक सर्किट प्रणाली को प्रभावशाली तरीके से प्रशिक्षण में अमल में लाया गया है जो संयंत्र में कार्य करने में उपयोगी साबित होगी। इस दौरान सभी प्रशिक्षणार्थियों ने फीडबैक में फैकल्टी के ज्ञान व अनुभव का प्रमुखता से उल्लेख किया है।

Related Articles

Back to top button