देश दुनिया

इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुसीबत, सिंध प्रांत के नेता ने दी पाकिस्तान में ‘अकाल’ की चेतावनी Trouble may increase for Imran Khan, leader of Sindh province warns of ‘famine’ in Pakistan

इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. पहले से आर्थिक मोर्चे पर बेहाल पाकिस्तान के कई हिस्सों में ‘अकाल’ पड़ने की आशंका जताई जा रही है. पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) सिंध के सचिव अजीज धामरा ने चेतावनी दी है कि अगर किसान पानी के अभाव में धान की खेती नहीं कर पाए तो देश को गंभीर खाद्य संकट का सामना करना पड़ सकता है.

 

 

, शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से बात करते हुए धमरा ने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) सरकार के पदाधिकारियों ने हमेशा गलत और जनविरोधी नीतियों के माध्यम से सिंध प्रांत को पिछड़ेपन की ओर धकेलने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सरकार के पास कोई योजना नहीं है. धमरा के मुताबिक पानी की कमी के चलते लोग सरकार के खिलाफ विरोध

 

अजीज धामरा ने कहा, ‘न केवल अर्थव्यवस्था बल्कि प्रांत के कई किसानों की आजीविका भी दांव पर है.’ उन्होंने सिंधु नदी प्रणाली प्राधिकरण (IRSA) के अध्यक्ष और इमरान खान के नेतृत्व वाली सरकार को ताउनसा लिंक नहर लिए भी दोषी ठहराया. धामरा ने कहा कि देश पर थोपी गई शासकों की नीतियों और क्षेत्रों में जल संकट के कारण कृषि क्षेत्र को पहले ही बहुत नुकसान हुआ है.

 

बता दें कि पीपीपी के सिंध चैप्टर ने सोमवार को पानी की भारी किल्लत के खिलाफ सिंध प्रांत में जिला स्तर पर इमरान खान की सरकार के खिलाफ 3 जून से 15 जून तक विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की.

Related Articles

Back to top button