पर्यावरण शुद्धि के लिये एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ताओ ने किया हवन Anti-Corruption Movement India’s activists performed Havan for environmental purification
पर्यावरण शुद्धि के लिये एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ताओ ने किया हवन
– एसीएमबी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यज्ञ में डाली आहुतियां, कोरोना से विश्व को मुक्ति मिलने के लिये की प्रार्थना
– प्राचीन काल से ही यज्ञ पर्यावरण शुद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे है – अजय अग्रवाल
बागपत।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एंटी करप्शन मूवमेंट भारत के कार्यकर्ताओं ने यज्ञों का आयोजन किया। एसीएमबी के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने भी अपने निवास पर यज्ञ में आहुतियां डाली और कोरोना से विश्व को मुक्ति दिलाने के लिये प्रार्थना की जिससे सम्पूर्ण विश्व को शान्ति मिले। बताया कि प्राचीन काल से ही यज्ञ पर्यावरण को शुद्ध करने का मुख्य साधन रहे है। उन्होने लोगो से कम से कम एक पौधा लगाने का आहवान किया जिससे आने वाली पीढ़ियों को आक्सीजन की कमी का सामना ना करना पड़े। उन्होने महामारी के दौरान लोगो से बिना वजह घर से बाहर ना निकलने की अपील की और सरकार द्वारा जारी किये गये दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा।