देश दुनिया

पर्यावरण एवं जल संरक्षण के चैयरमैन सुरेन्द्र तुगाना वर्षो से कर रहे है पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य Environment and Water Conservation Chairman Surendra Tugana has been working in the field of environmental protection for years.

बदरखा स्टेड़ियम में खिलाड़ियों को भेंट किये पौधे

– पर्यावरण एवं जल संरक्षण के चैयरमैन सुरेन्द्र तुगाना वर्षो से कर रहे है पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्य

– खिलाड़ियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खेलने की दी सलाह

छपरौली, बागपत, उ0प्र0।

पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में वर्षो से काम कर रहे पर्यावरण एवं जल संरक्षण के चेयरमैन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी सुरेन्द्र तुगाना ने अपनी टीम के सदस्यों के साथ विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया।
इसके उपरान्त वे बदरखा स्टेडियम के परिसर में पहुॅचे और वहां पर युवाओं और खिलाड़ियो को पौधे भेंट किये और उनका रोपण कराया। उन्होने विश्व पर्यावरण दिवस का महत्व बताते हुए कहा कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण का बचाव तथा पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है। सुरेंद्र तुगाना ने कहा कि स्टेडियम में जो भी खिलाड़ी आए वे अपने साथ सेनेटाइजर जरूर लाये और उसका समय-समय पर इस्तेमाल करते रहे। अपने मुँह को ढक कर रखें तथा सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान दे। पेड़ लगाने के साथ-साथ हमें वायु प्रदूषण कम करना होगा जो कि हम अपने से शुरुआत कर सकते हैं। पूरे सप्ताह में एक दिन अपने पेट्रोल, डीजल आदि वाहन का प्रयोग न कर साइकिल का इस्तेमाल या पैदल चलकर अपने जरूरी कार्य करे। जब भी बाजार से सामान खरीदें तो कपड़े या जूट से बने थैलें का इस्तेमाल करें। कोई और पॉलिथीन बैग का प्रयोग करता मिले तो उसके दुष्प्रभावों के बारे में उनको बताये। इस अवसर पर सूरज प्रधान, रॉबिन, अश्वनी, आवेश, रवि आर्य, सुधीर खोखर, अक्षय खोखर, हनी जवला और जयवीर सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button