विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन ।।Demonstration against the Central Government under the leadership of MLA Smt. Mamta Chandrakar.
।। विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन ।।
।। कवर्धा न्यूज़ ।।
।। कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं प्रदेश महामंत्री संगठन प्रभारी चंद्रशेखर शुक्ला के मार्गदर्शन का अनुकरण करते हुए देश में हो रहे नियमित महंगाई के खिलाफ में प्रधानमंत्री मोदी को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शीर्ष नेताओं के मार्गदर्शन में अपने अपने घरों, कार्यालयों के बाहर कोविड-19 कोरोनावायरस से संबंधित अनिवार्य सावधानियां बरतते हुए धरना प्रदर्शन किया।
जिस की कड़ी में पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर भी अपने कार्यालय के सामने महंगाई के विरोध एवं मोदी सरकार के विरोध में तख्ती लेकर के धरना प्रदर्शन किया इस धरना प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सेनेटाइजर का अनिवार्य रूप से पालन किया गया। पंडरिया विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर के कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करने वालों में से विधायक श्रीमती ममता चंद्राकर, कुंडा ब्लॉक अध्यक्ष उत्तरा दिवाकर, पूर्व जनपद सदस्य पालेश्वर चंद्राकर, इंटक प्रदेश उपाध्यक्ष सुमित पाल (रोमी) खनूजा,अजय चंद्राकर सभी ने केंद्र सरकार के विरोध में हाथों में तख्ती लेकर एवं आम जनता के हितों के लिए धरना प्रदर्शन कर केंद्र सरकार द्वारा बढ़ाए जा रहे महंगाई का विरोध किया ।।