छत्तीसगढ़

एन एस यू आई बिलासपुर महासचिव विवेक साहू द्बारा लम्बे समय से हो रही छात्रों को परेशानियों को देखते हुए NSUI Bilaspur General Secretary Vivek Sahu in view of the problems faced by the students for a long time

एन एस यू आई बिलासपुर महासचिव विवेक साहू द्बारा लम्बे समय से हो रही छात्रों को परेशानियों को देखते हुए छात्रवृत्ति पोटल पुनः ओपन करने की मांग की गई थी ज्ञात हो कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा सत्र 2020-21 छात्र वृति जमा करने की अतिम तिथि 15 जनवरी 2021 रखी गयी थी परंतु बहुत सारे छात्र प्रवेश प्रकिया पूरी न होने की वजह से वंचित हो गये थे जिसे देखते हुए एन एस यू आई बेलतरा बिलासपुर द्वारा छात्र वृति पोटल पुनः ओपन किया जाने को लेकर सहायक आयुक्त आदिम जाति एवं अनुसचित जति कल्याण विभाग को ज्ञापन सौपा गया था

 

 


जिसे सज्ञान में लेकर सहायक आयुक्त जी के द्वारा छात्र वृत्ति से वंचित विध्यतियो के लिए ऑनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति ( कक्षा 12 वी से उच्चतर) आवेंदन स्वीकृति एवम वितरण की कार्यवाही http://mpms.mp.nic.in/CGPMS वेवसाइट पर ऑनलाइन की जा रही है
एन एस यू आई निरन्तर छात्र हित मे कार्य करते रहेगी

Related Articles

Back to top button