छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
गृहमंत्री ने किया मासिक पत्रिका सोशल जवाबदारी का विमोचन
भिलाई। प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अपने निवास स्थान पर मासिक पत्रिका सोशल जवाबदारी के प्रथम अंक का विमोचन किया। इस अवसर पर मंत्री श्री साहू ने पत्रिका के संपादक उमेश साहू प्रदेश सचिव नेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट छग,संपादक खिलेश निर्मलकर, सह संपादक डॉ. सत्येन्द्र कुकार सिंह, डालेश्वर खुटे, सुनील शर्मा सहित पत्रिका से जुडे के सभी लोगोंं की अपनी शुभकामनाएं दी।
पत्रिका विमोचन के दौरान प्रमुख रूप से जिला ब्यूरोचीफ राजेश साहू बालोद, ललित देवांगन राजनांदगांव ब्यूरो, दुर्ग ब्यूरो रमेश कुमार जोशी, त्रिभुवन दास मानिकपुरी, कौशल बघेल, नेशनल लाईव टुब्े छग मनोज देवांगन, गौरव तिवारी, लोकसर संपादक द्रवेशआनंद, संस्था के संरक्षक मेघनाथ यादव, श्रीमती रमा साहू, बी आर साहू सहित मीडिया जगत के लोगों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।