नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने अनन्त विहार कालोनी मे किया पौधारोपण Officials of New Teachers Association planted saplings in Anant Vihar Colony
नवीन शिक्षक संघ के पदाधिकारियो ने अनन्त विहार कालोनी मे किया पौधारोपण
जांजगीर -नवीन शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियो ने पर्यावरण दिवस पर एक शिक्षक एक पौधा अभियान का शुभारंभ कर जांजगीर के नहरिया बाब रोड मे स्थित अनन्त विहार कालोनी मे पौधारोपण किया और शिक्षको पौधा लगाने की शपथ दिलाई नवीन शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनुभव तिवारी ने कहा की बढते कोरोना संक्रमण के बीच आक्सीजन की कमी होती जा रही है लोगो को सांस लेने मे दिक्कत हो रहा है इसका सबसे बडा कारण पौधो की कमी है जिसे आज हम सब शिक्षक पौधारोपण कर पूरा करने का प्रयास करेगे नवीन शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष रफीक अली ने एक शिक्षक एक पौधा की मुहिम चलाते हुए सभी जागरूक शिक्षको से पौधा लगाने की अपील की नवीन शिक्षक संघ के जिला सचिव विक्रान्त साहू ने शिक्षको को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया नवीन शिक्षक संघ के सदस्यो के व्दारा बबूल गुलमोहर नीम आम इत्यादि किस्म के फलदार व छायादार पौधे कालोनी मे रोपित किए गए इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व प्रवक्ता रफीक सिद्दकी ने भी शिक्षको के साथ पौधा रोपित कर शिक्षक संघ के इस कार्यक्रम की प्रशंसा की इस अवसर पर सुभाष कश्यप विष्णु कश्यप टी आर श्रीवास विक्रान्त साहू आर एस साहू सहित जिला पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे