दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ,श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा Dearness allowance of daily wage workers, workers increased
दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ,श्रमिकों का महंगाई भत्ता बढ़ा,
कलेक्टर ने जारी किया आदेश,
जांजगीर-चांपा सबका संदेश
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जिले के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और श्रमिकों के मंहगाई भत्ते में एक अप्रैल 2021 से वृद्धि का आदेश जारी किया है।
श्रम आयुक्त छत्तीसगढ़ रायपुर के अधिसूचना के अनुसार 1 अप्रैल 2021 से 30 सितंबर 2021 तक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों हेतु महंगाई दरों में वृद्धि की गई है ।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जांजगीर-चाम्पा जिले के विभिन्न शासकीय कार्यालयों में आकस्मिक निधि से वेतन पाने वाले दैनिक वेतन श्रमिकों एवं कर्मचारियों के लिए नीचे दर्शित परिवर्तनशील महंगाई भत्ते में सम्मिलित करते हुए मासिक एवं दैनिक दर निर्धारित किया है।
अकुशल कर्मचारियों को अब 9,200 रुपए प्रति माह प्रति प्रतिदिन 306.67 रुपए, अर्ध कुशल कर्मचारियों को प्रतिमाह 9,850 रुपए प्रतिदिन 328.33 रुपए, कुशल कर्मचारियों के लिए प्रतिमाह 10,630 रुपए और प्रतिदिन 354.33 रुपए और उच्च कुशल कर्मचारियों के लिए 11,410 रुपए प्रति माह और 380.33 रुपए निर्धारित किया गया है ।
उपर्युक्त निर्धारित वेतन की दर पर 30 दिन से निर्धारित करने से सप्ताहिक विश्राम दिवस पर पारिश्रमिक सम्मिलित है ।
अंशकालीन श्रमिक कर्मचारियों का वेतन भत्ते की गणना उपरोक्त दर से आधे दर पर की जाएगी ।