*जनपद सदस्य के बैल की करेंट से चिपककर मौत, विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों ने रोष*
बेमेतरा/बेरला:- बेरला जनपद के ग्राम डंगनिया-ब में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही से स्थानीय निवासी एवं जनपद सदस्य दरबारी साहू के बैल की बीते दिनों करेंट से चिपककर मौत हो गयी। जिसपर जनपद सदस्य दरबारी साहू सहित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर नाराजगी जताई।
जानकारी के मुताबिक बेरला ब्लॉक के ग्राम डंगनिया (ब) में स्थानीय ट्रांसफार्मर में किसी कारणवश नीचे करेंट प्रवाहित हो रही थी। जिसके प्रभाव में गाँव के रहवासी जनपद जनप्रतिनिधि के बैल आ जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। चूंकि यह घटना विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है। जिसमे जरा सी लापरवाही से गाँव के लोग व बच्चे की जान भी खतरे ने आ सकती है।जिस पर जनपद सदस्य दरबारी साहू ने कहा कि उक्त स्थल पर गौठान एवं सोसायटी भी है जिसमे थोड़ी सी चूक भी किसी की जान आफ्त में आ सकती है। जिस पर ग्रामीणों सहित दरबारी साहू ने विरोध किया है।