छत्तीसगढ़

सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान की एवं 5 लाख 15 हज़ार रु चेक प्रदान की।Ms. Shakuntala Sahu, Parliamentary Secretary and MLA Kasdol honored the medal winners in the National School Sports Competition and presented a check of Rs.5 lakh 15 thousand.

*सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव एवं विधायक कसडोल ने राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का सम्मान की एवं 5 लाख 15 हज़ार रु चेक प्रदान की।*

कसडोल विकासखंड के उत्कृष्ट खिलाड़ियों राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता वर्ष 2018-19 एवं वर्ष 2019-20 में पदक प्राप्त खिलाड़ियों का स्कूल शिक्षा विभाग से सम्मान गोल्ड पदक पाने वाले को 21 हज़ार रु की चेक ,सिल्वर पदक पाने वाले को 15000 रु एवं ब्रास पदक पाने वाले को 10000 रु की चेक प्रदान कर सम्मान की।
सुश्री शकुन्तला साहू ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुवे बतायी की कसडोल विकासखंड से 49 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेले है और पदक लिये जो कसडोल विधानसभा एवं कसडोल अंचल के लिए गौरव की बात है सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी ,साथ ही खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों को उनके आवश्यक नाम, प्रसिद्धी और धन देने की क्षमता रखता है। इसलिए, हम कह सकते हैं कि, व्यक्तिगत लाभ के साथ ही पेशेवर लाभ के लिए भी खेल सकते हैं। दोनों ही तरीकों से, यह हमारे शरीर, मस्तिष्क और आत्मा को लाभ पहुँचाता है ।
कार्यक्रम में कोच आलोक मिश्रा ने प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष नीलू साहू ,उपाध्यक्ष ऋत्विक मिश्रा ,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मानस पांडेय ,आलोक मिश्रा (कोच) ,निरेन्द्र छत्रिय ,पार्षद खिलावन डहरिया ,पार्षद सेवती कैवर्त ,पार्षद विकास यादव ,चंदन साहू,विमल अजय ,हरिराम कैवर्त ,चंद्रमौली शर्मा ,राजू जायसवाल ,पुरुषोत्तम कश्यप एवं पदक पाने वाले खिलाड़ी मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button