छत्तीसगढ़

बिजली विभाग के ठेकेदार ने 8 महीने से कर्मचारीयो का नही दिया वेतन The contractor of electricity department did not pay the salary of the employees for 8 months

बिजली विभाग के ठेकेदार ने 8 महीने से कर्मचारीयो का नही दिया वेतन

कर्मचारियों ने ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा

कलेक्टर से वेतन दिलाने और बाहरी जिले के ठेकेदार के अनुबंध को निरस्त कर स्थानीय को देने सौपा ज्ञापन

काँकेर :- बिजली विभाग में काम करने वाले समस्त बाहय स्त्रोत कर्मचारियों ने 8 महीने से वेतन नही मिलने की शिकायत को लेकर सोमवार 1 जून को कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर स्थानीय व्यक्ति को अनुबंध निरस्त करने व ठेकेदार से 8 महीने का वेतन भुगतान दिलाने की मांग किया गया है।ज्ञापन सौपने वालो में समस्त बाहय स्त्रोत छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिक्ट कम्पनी लिमिटेड के राकेश सिन्हा अनिल कोर्राम जितेंद्र दुग्गा प्रह्लाद जैन श्यामू राम बवाई ने बताया की बिजली विभिन्न द्वारा मेंटेनेस व बिजली की समस्याओं के लिए बाहरी ठेकेदार को विभाग ने अनुबंधित किया है।इसमें लाइनमेंन हेल्फर ड्राइवर तथा एफओसी ऑपरेटर शामिल है।ठेकेदार द्वारा ठेके के कर्मचारीयो को विगत सात से आठ महीने से ठेकेदार द्वारा भुगतान नही किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रिक्ट के द्वारा भी कर्मचारियों को कोई सहायता नही किया गया है।वेतन भुगतान नही मिलने से ठेके के कर्मचारियों के भूखे मरने की नौबत आ चुकी है।इस स्थिति में बाहय स्त्रोत कर्मचारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है की वेतन भुगतान नही होने के कारण 1 मई से सभी कर्मचारियों ने काम बंद करने की घोषणा किया गया है।ज्ञापन देने वालो में हिमाचल नाग इवानंद पटेल पुरन्दर सिन्हा खिलावन जैन देवप्रकाश यादव लिवेश यादव खिलेश दर्रो दीपक यादव लवसेन सहित बाह्य स्रोत कर्मचारी संघ मौजूद थे।

बाहरी जिले के ठेकेदार की बजाय स्थानीय ठेकेदार की मांग

बता दे की बाहय स्त्रोत कर्मचारियों ने बताया की छत्तीसगढ़ स्टेट डिस्ट्रिक्ट पावर लिमिटेड में जिस ठेकेदार को अनुबंध किया गया है।वह बाहरी जिले से आता है।कर्मचारियों लाकडाउन के दौरान अपने कर्तव्यों का समय अनुसार पालन
किया गया है।समय अनुसार सभी कर्मचारियों ने बिजली से सम्बंधित कार्यो को पूरा कर लोगो को राहत पहुचाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभाई है।कर्मचारियों ने भीषण गर्मी बारिश अकस्मात आँधी तूफान के बावजूद भूखे प्यासे रहकर बिजली बहाल कर लोगो की तकलीफों को कम करने का प्रयास हमेशा से किया गया है।इसके बावजूद बाहरी ठेकेदार द्वारा 7 से 8 महीने से 22 कर्मचारियों का वेतन भुगतान नही किए जाने से कर्मचारियों की आर्थिक मार पड़ रही है।साथ ही जीवन निर्वाह करना भारी पड़ रहा है।कर्मचारियों ने कलेक्टर चंदन कुमार से ठेकेदार से आठ महीने का वेतन भुगतान दिलाने और बाहर जिले के अनुबंध को समाप्त कर किसी स्थानीय व्यक्ति का अनुबंध करने की गुहार लगाई है।

Related Articles

Back to top button