छत्तीसगढ़
दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आॅनलाईन पंजीयन प्रांरभ Online registration for disability certificate starts
दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए आॅनलाईन पंजीयन प्रांरभ
कांकेर – जिला प्रशासन के निर्देशानुसार समाज कल्याण विभाग एवं जिला चिकित्सालय के समन्वय से जिला कोमलदेवा जिला चिकित्सालय कांकेर में 01 जून से दिव्यांजनों का जांच एवं परीक्षण उपरांत आॅनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए पंजीयन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अस्थिबाधित, श्रवण बाधित एवं मानसिक दिव्यांगजनों को संबंधित चिकित्सक के द्वारा परीक्षण उपरांत आॅनलाइन दिव्यांग प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय कांकेर द्वारा जारी किया जाएगा। 02 जून को ग्राम बागोडार निवासी दिव्यांगजन राजकुमार सिन्हा पिता बिदेराम सिन्हा का आॅनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किया गया है।