छत्तीसगढ़

रोहित ने कहा आज सचमुच में देखा डाॅ. को भगवान के रूप मेें Rohit said today I really saw Dr. as a god

रोहित ने कहा आज सचमुच में देखा डाॅ. को भगवान के रूप मेें
पीड़ित स्वस्थ होकर कोविड अस्पताल से घर पहुंचा

कांकेर -कोरोना से जंग लड़ रहे कसावही के रोहित सिंह ठाकुर ने कोविड अस्पताल के डाॅक्टर सहित पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज सचमुच में मैं डाॅक्टर को भगवान के रूप में देखा है। उनका कहना था कि उनकी शारीरिक स्थिति इतनी कमजोर हो गई थी कि मानो अब-तब उसके सांसे थम गई हो। लेकिन कोविड अस्पताल में पदस्थ डाॅक्टर व उनकी स्टाॅफ ने पूरी लगन व मेहनत से उपचार कर उन्हें दूसरा जीवनदान दिया है। अब वह बिल्कुल स्वस्थ होकर अस्पताल से घर पहुंच गया है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों कोरोना का कहर पूरे देशवासी झेल रहे हैं, दूसरी लहर तो और कोहराम मचाया हुआ है। इस महामारी ने कई परिवारों को असहनीय पीड़ा दी है, कई परिवार के सदस्य इससे जुझ रहे हैं। इसके चपेट में आने वाले मरीजों को बेहतर ईलाज देने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कांकेर में दो कोविड अस्पताल तैयार कर डाॅक्टरों व चिकित्सा स्टाफ के साथ पूरी सेवा दे रहे हैं। कोरोना के चपेट में आये कांकेर जिले के चारामा विकासखण्ड के ग्राम कसावही निवासी रोहित सिंह ठाकुर सांस व खांसी आने से परेशान था, जब वह कोरोना का जांच कराया तो पाॅजिटीव निकला। उनके परिजनों द्वारा 22 अप्रैल को उसे डेडीकेटेड कोविड अस्पताल अलबेलापारा कांकेर में भर्ती कराया गया। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की ड्यूटी पर तैनात टीम ने उसे दवाई देकर ईलाज शुरू किया। आॅक्सीलन की कमी को देखते हुए उसे आॅक्सीजन भी दिया गया, लेकिन कुछ दिनों बाद उसका तबियत और बिगड़ता ही चला गया और बेहोशी की स्थिति में पहुंच गया। अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने इसकी सूचना जनरल मेडिसीन डाॅ. मनीष जैन को दी। सूचना मिलने के बाद अस्पताल में अन्य डाॅक्टरों की टीम व चिकित्सा स्टाफ के द्वारा सुबह-शाम भाप देने के साथ अन्य दवाईया देकर ईलाज करते गए। तीन-चार दिनों में टीम के जागरूकता से उसकी स्वास्थ्य में सुधार आ गया और 18 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दिया गया। अब वह कोरोना से जंग जीतकर अपने घर में स्वास्थ्य का लाभ ले रहा है।

Related Articles

Back to top button