छत्तीसगढ़
लोकवाणी में इस बार “राजीव गांधी किसान न्याय योजना “पर होगी आपकी बात, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ This time in Lokvani, you will talk about “Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana”, with Chief Minister Bhupesh Baghel

लोकवाणी में इस बार “राजीव गांधी किसान न्याय योजना “पर होगी आपकी बात, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के साथ
कवर्धा, 3जून। माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के रेडियो कार्यक्रम की 18वीं कड़ी का प्रसारण 13 जून 2021को सुबह 10.30 से 11.00बजे के बीच होगा।इस बार का विषय है- “राजीव गांधी किसान न्याय योजना का विस्तार”।
इस विषय पर माननीय मुख्यमंत्री से चर्चा के लिए जनता के विचार आमंत्रित हैं।अपने विचार /सवाल को अपनी आवाज में व्हाट्सएप में एक से डेढ़- मिनट की अवधि में रिकार्ड कर व्हाट्सएप नंबर 6232007038पर प्रेषित किया जा सकता है। रिकार्डेड आवाज 3,4जून को किसी भी समय तथा 5 जून को दोपहर 2बजे तक व्हाट्सएप के माध्यम से स्वीकार की जाएगी।