छत्तीसगढ़

कोषालय कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान तथा कोषालय कर्मचारियों की पदोन्नति करने की मांग की संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित्त को ज्ञापन सौंपकर मांग किया

*कोषालय कर्मचारी संघ ने महंगाई भत्ता, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान तथा कोषालय कर्मचारियों की पदोन्नति करने की मांग की संगठन द्वारा मुख्यमंत्री मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित्त को ज्ञापन सौंपकर मांग किया ll*
रायपुर: — कोषालय कर्मचारी संघ द्वारा कोषालय कर्मचारियों की समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार मानo मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव वित्त को सौंपकर मांगों का निराकरण करने बार बार निवेदन किया गया था l परंतु आज दिनांक तक मांग पत्र पर कार्यवाही लंबित है ll संगठन द्वारा महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, नगर क्षतिपूर्ति भत्ता, तथा राज्य के समस्त कोषालय के कर्मचारियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समयमान वेतनमान तथा चतुर्थ श्रेणी, सहायक ग्रेड 3, सहायक ग्रेड दो कर्मचारियों की पदोन्नति करने की मांग की है छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि संगठन द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव वित्त को ज्ञापन सौंपकर कोषालय के कर्मचारियों की प्रतिवर्ष सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार विभागीय पदोन्नति समिति बैठक आयोजित कर पदोन्नति करने तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय समय मान वेतनमान प्रदाय करने कर्मचारियों की लंबित महंगाई भत्ता, गृह भाड़ा भत्ता, नगर क्षतिपूर्ति भत्ता देने की मांग की है कोषालय के कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं होने से कर्मचारियों में निराशा है l तथा आर्थिक लाभ नहीं मिल पा रहा है | मांग करने वालों में प्रमुख रूप से संघ के डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर प्रांत अध्यक्ष, हरीश कवर कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष, अरुण चोरिया उप प्रांतअध्यक्ष,दीपक देवांगन प्रांतीय महामंत्री, रामाधार साहू प्रांतीय कोषाध्यक्ष, गंभीर नेताम प्रांतीय सचिव, रूपेंद्र कुमार साहू प्रांतीय प्रवक्ता, द्वारिका प्रसाद वस्त्रकार प्रांतीय प्रचार सचिव, वीरेंद्र सिंह राठौर प्रांतीय संगठन सचिव, जीआर बसोने संभागीय अध्यक्ष रायपुर, ज्ञानू भारद्वाज संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर, लेख राम साहू सह सचिव, केशराम सिन्हा सह सचिव, त्रिभुवन ठाकुर सह सचिव, अनुराग सोनी सह सचिव,सुशांत बेलेकर जिलाध्यक्ष राजनांदगांव, सत्य शील जागृत जिला अध्यक्ष बेमेतरा, राहुल मिश्रा जिलाध्यक्ष कोरिया, गौरव द्विवेदी जिलाध्यक्ष कांकेर, पुष्पेंद्र चंद्राकर जिला अध्यक्ष धमतरी, प्रदीप मारकंडे जिला अध्यक्ष दंतेवाड़ा, सुखदेव बघेल जिला अध्यक्ष सुकमा, रामाधीन साहू जिला अध्यक्ष जांजगीर, उषा यादव अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मंजू झलके,उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, मनीषा शिलीन सचिव महिला प्रकोष्ठ, भानु पटेल,गोपाल साहू, तुलसी चेलक, अफरोज खान, रिंकू तिवारी, अरविंद देवांगन, तुमेश सिन्हा, आदि पदाधिकारियों ने मांग किया है !
(डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर). प्रांतअध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ (दीपक देवांगन), प्रांतीय महामंत्री छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ.

Related Articles

Back to top button