दल्लीराजहरा । श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा
के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकियों में विभिन्न शीर्षों पर मानव शरीर से संबंधित
अपराध, सम्पत्ति संबंधी अपराध, आर्थिक अपराध, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, लधु अधिनियम के
अंतर्गत कार्यवाही, अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, चिटफण्ड से संबंधित अपराध, लंबित
मर्ग तथा राहत प्रकरणों के संबंध में अन्य अधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों की
मिटिंग आहुत कर समीक्षा की गई। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जिले में
समस्त लंबित अपराधों के त्वरित निकाल हेतु तथा स्थायी वारंट की तामिली हेतु विशेष टीम
गठित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। मिशन सिक्योर सिटी के
तहत सभी शहरों/ग्रामों में व्यापारियों तथा आमजनों को कैमरा लगाने हेतु प्रोत्साहित करने व
वर्तमान तकनीकी दौर में अपराध के अन्वेषण तथा निकाल में सी.सी.टी.व्ही. कैमरा एवं अन्य
तकनीकी आयामों की महत्ता के संबंध में विस्तार से बताया गया।
दिनांक 31.05.2021 को अपनी लगभग 34 वर्ष सेवा पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुये
निरीक्षक श्री रफीक अहमद खान को पुलिस विभाग बालोद की ओर से वरिष्ठ पुलिस
अधीक्षक महोदय के द्वारा शॉल, श्रीफल तथा स्मृति चिन्ह भेंटकर विदाई दी गई।
कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में बालोद पुलिस के समस्त अधिकारी/
कर्मचारियों को कोरोना से स्वयं के बचाव हेतु रिलायंस फाउण्डेशन के द्वारा पूर्व में 10 हजार
मास्क तथा आज दिनांक 01.06.2021 को 07 हजार नग ग्लूकोन-डी पैकेट व 01 हजार
नग हैण्ड सेनेटाईजर शीशी भेंट किया गया, इसी कड़ी में राजहरा थाना प्रभारी टी एस पट्टावी को SP के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के
निर्देशानुसार समस्त थाना/चौकी/कैम्प/ शाखा/रक्षित केन्द्र को वितरित किया गया।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्री डी. आर. पोर्ते, पुलिस अनुविभागीय
अधिकारी बालोद उपस्थित थे ।