खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन

दुर्ग / छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा समय-समय पर जनमानस में योग के लिए चेतना जागृत करने का प्रयास किया जाता है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग योग को अपना कर रोग मुक्त जीवन जी सके। इसी कड़ी में श्रीमती अनिला भेड़िया महिला बाल विकास मंत्री एवं पदेन अध्यक्ष छत्तीसगढ़ योग आयोग के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ योग आयोग द्वारा कोविड-19 महामारी के समय पर वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि लोग अपनी इम्युनिटी को बढ़ा सके और रोगजन व्यक्ति जल्द से स्वस्थ हो सके। कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 31 मई 2021 को ‘‘अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस’’ से निरंतर किया जा रहा है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भौतिक चिकित्सा से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलशन एवं क्वारेंटाइन में रह रहे व्यक्तियो, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सिन का प्रथम एवं द्वितीय डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जनसामान्य में कोविड-19 के प्रभावों को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाना है। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।

कार्यक्रम का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार करना एवं जन जागरूकता लाना सुनिश्चित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button