खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विधायक के साथ महापौर ने बुजुर्गो से लिया आर्शीवाद

गौठान में गौ माताओं को खिलाया चारा

दुर्ग  ! महापौर धीरज बाकलीवाल ने कल मंगलवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने व्यस्ततम कार्यक्रमों और कार्यो से समय निकालकर विधायक अरुण वोरा जी के साथ पुलगांव स्थित वृद्धाआश्रम पहुॅचें । वहाॅ पर उन्होंने बुजुर्गो से आर्शीवाद प्राप्त किया तथा उन्हें फलाहार आम, केला, सेब, चिप्स आदि सामग्री प्रदान किये । इस मौके पर उन्होंने बुजुर्गो से उनकी कुशलता की जानकारी ली ।

जन्मदिन को यादगार बनाते हुये महापौर श्री बाकलीवाल ने विधायक श्री वोरा जी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गौठान में गौ माताओं को साग-सब्जी व चारा खिलाकर उनका भी आर्शीवाद प्राप्त किये । इस दौरान सभापति राजेश यादव, एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, मनदीप सिंह भाटिया, पार्षद सतीश देवांगन, एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव, देव सिन्हा, अजय गुप्ता, अजय मिश्रा सहित अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button