छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के सभी जोड़ों को उपहार सामाग्रियां दी गई- टंडन Gift materials were given to all the couples of Chief Minister’s girl mass marriage – Tandon

मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह के सभी जोड़ों को उपहार सामाग्रियां दी गई- टंडन

कांकेर -महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी किशन क्रांति टंडन ने बताया कि कांकेर जिले में 27 फरवरी 2021 को दुर्गूकांेदल में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना के सभी 300 जोड़ों तथा राज्य में 3229 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया, जिसे गोल्डन बुक आॅफ वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है। इसी तरह 10 मार्च 2021 को नरहरपुर में भी 218 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया। सामूहिक विवाह में शामिल सभी जोड़ों को उपहार सामाग्रियां प्राप्त हो चुकी हैं। भण्डार क्रय नियमों का पालन करते हुए नियमानुसार उपहार एवं अन्य सामाग्रियां क्रय कर वितरित की गई है।

Related Articles

Back to top button