छत्तीसगढ़
फोरवेल सड़क 3 साल में दूसरी बार खोदनी पढ़ी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी

फोरवेल सड़क 3 साल में दूसरी बार खोदनी पढ़ी पुल भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी
अजय शर्मा सबका संदेश
ढेका से सरगांव तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग का 473 करोड़ का फोरवेल सड़क का प्रोजेक्ट भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है पूर्व में वर्ष 2019 मिट्टी कांप्लेक्शन सही नहीं होने की वजह से बैठे पुल की एप्रोच रोड को अफसरों ने 6 माह तक रिपेयरिंग कर सुधारा था अब दो साल बाद उसी जगह पेंड्री डीह में 300 मीटर खोदकर बनाया जा रहा है मिट्टी कांप्लेक्शन सही नहीं होने की प्रमुख वजह अफसरों का पूरे प्रोजेक्टर के दौरान मानिटरिंग नहीं किया जाना था फूल के डैमेज होने के बाद खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया।