वाटरपार्क में फिसलपट्टी से सरक रहा युवक गिरा युवती के ऊपर, प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2019/06/IMG_20190618_232521.jpg)
सबका संदेस न्यूज़ रायपुर छत्तीसगढ़- इंद्रप्रस्थ स्थित वंडरलैंड पार्क में अव्यवस्था के कारण मेडिकल कॉलेज के फाइनेंस विभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर हादसे का शिकार हो गए। फिसल पट्टी में फिसलते समय एक 20 साल की युवती के ऊपर गिर गए। इससे दोनों को चोट आई है। उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ डीडी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक मेडिकल कॉलेज परिसर में रहने वाले विजय हलवाई फाइनेंस विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर है। सोमवार को परिवार के साथ वंडरलैंड पार्क गए थे। वहां परिवार के साथ एंजाय कर रहे थे। वे पानी फिसल पट्टी से नीचे आ रहे थे। नीचे स्वीमिंग पुल में एक 20 साल की युवती खड़ी हुई थी। फिसल पट्टी में हैंगर या हैंडल नहीं लगा हुआ था। वे फिसलते हुए नीचे आए और युवती के ऊपर गिर गए। इससे उनके माथे में चोट आई है। युवती को भी चोट लगी है। उनका आरोप है कि फिसल पट्टी या कहीं भी सुरक्षा का पर्याप्त इंतजाम नहीं है। इस कारण हादसा हुआ है।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117