Uncategorized

बेमेतरा दाढी पुलिस की कार्यवाही – नाबालिक अपहृता को शादी का प्रलोभन देकर भगा ले जाकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार…

बेमेतरा:-पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर, अति.पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री विमल कुमार बैस, एसडीओपी बेमेतरा श्री राजीव शर्मा के द्वारा थाना दाढी के अपराध क्रमांक 50/2021 धारा 363 भादवि में अपहृता आरोपी पता तलास हेतु थाना दाढी प्रभारी उप निरीक्षक ढाल सिंह साहू को मार्गदर्शन प्राप्त हुये थे।
विवेचना अपहृता आरोपी पता तलास के दौरान दिनांक 30.05.2021 को लखनाऊ के मल्लाहीटोला थाना ठाकुरगंज कोतवाली क्षेत्र में आरोपी यशवंत ऊर्फ संजय यादव के कब्जे अपहृता को बरामद किया गया। नाबालिक पीडिता ने विवेचना के दौरान बताया कि आरोपी बहला फुसलाकर शादी का प्रलोभन देकर भगा कर लखनऊ ले जाकर मांग में सिंदुर भर कर नाबालिक जानते हुए किराये के कमरा में लगातार कई बार जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। विवेचना के दौरान मामले में धारा 366(A), 376 (2) (N) भादवि 6,12 पाक्सो एक्ट जोडी गई है। थाना दाढी क्षेत्र के रहने वाले आरोपी यशवंत ऊर्फ संजय यादव पिता बुधारू यादव उम्र 19 साल के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज दिनांक 01.06.2021 को माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी उपनिरीक्षक ढालसिंह साहू, सउनि सुभाष सिंह, आरक्षक संजय चंद्राकर, ओंकार निर्मलकर, बालमुकुंद सिंह, ऋतुराज सिंह, महिला आरक्ष रामबती नेताम एवं स्टाफ की महत्वपूर्ण भुमिका रही।

Related Articles

Back to top button