देश दुनिया

रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं : मनुपाल बंसल Everyone comes forward to help Ramkishan Sharma: Manupal Bansal

रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी लोग आगे आएं : मनुपाल बंसल

बागपत।

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल ने टूकाली-फुलेरा निवासी रामकिशन शर्मा की मदद के लिए सभी से आगे आने का आह्वान किया है।

मनुपाल बंसल ने बताया की फुलेरा-टूकाली गांव में रामकिशन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह दोनों पैरों से अपाहिज हैं और वॉकर लेकर चलते हैं। बताया कि अभी तीन दिन पूर्व उनके इकलौते पुत्र सत्यवीर को बिजली का करंट लग गया था, उसके बाद उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बताया कि सत्यवीर की एक बेटी है और उसके पिता दोनों पैरों से अपाहिज हैं। सत्यवीर ईट भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था और उसकी मृत्यु के बाद अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं बचा है।
ऐसे में अब परिवार का पालन- पोषण कौन करेगा, यह एक बहुत सोचनीय व दुख का विषय है। ऐसे में समाज के सभी लोगों को मिलकर आगे आना चाहिए और अपाहिज रामकिशन शर्मा के परिवार की मदद करनी चाहिए। मनुपाल बंसल सोमवार को उनके आवास पर पहुंचे और उनके दुख- दर्द को साझा किया। साथ ही उन्हें अपनी तरफ से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Related Articles

Back to top button