अभाविप के द्वारा 5 सूत्री मांगो के लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपााअभाविप के द्वारा 5 सूत्री मांगो के लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा A memorandum submitted to CM by ABVP for 5-point demands

*अभाविप के द्वारा 5 सूत्री मांगो के लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा*
अजय शर्मा ब्यूरो चीफ 9977420682
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् अकलतरा के द्वारा छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार के द्वारा ज्ञापन सौंपा नगर सह मंत्री निखिल चक्रधारी ने बताया कि नगर मंत्री भवानी सिंह के नेतृत्व में अकलतरा तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया भवानी सिंह ने बताया की विद्यार्थी की अभी के समय पांच मांगे है 1 परिक्षा शुल्क वापस की जाए जब उत्तर पुस्तिका हम स्वयं बना रहे है तो किस बात का शुल्क दे, 2 जनभागीदारी शुल्क वापस किया जाए जब महाविद्यालय खुला ही छात्रों के हित में काम हुआ नही महाविद्यालय का हुआ ही नहीं तो फिर शुल्क किस बात का 3 उत्तर पुस्तिका जमा करने की अवधि बढ़ाई जाएं क्युकी बहुत से ग्रामीण छात्र छात्राएं है एवम् क्षेत्र है जहा करोना का खतरा अभी भी बढ़ा हुआ है और सभी साधने थप है ऐसे में जमा करने की अवधि बढ़ाई जानी चाहिए 4 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाएं क्युकी अधिकांश छात्र छात्राएं ग्रामीण है जिनका विद्या से संबंधित सामग्री क्रय करने के लिए परेशानी का सामना करना ना पढ़े 5 परीक्षा का अधिभार शुल्क लिया गया उसको आधा या संपूर्ण शुल्क वापस करें क्योंकि प्राइवेट कॉलेजों में एवं गवर्नमेंट में अधिकांश शुल्क लिया गए हैं परीक्षक बैठक के नाम से इन आदि मांगो को लेकर आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने पूरे छत्तीसगढ़ में ज्ञापन सौंपा है जिसमे हमारे अकलतरा से नगर सह मंत्री निखिल चक्रधारी, सोशल मीडिया प्रमुख आशीष खांडेल, सांस्कृतिक प्रमुख धनेंद्र साहू, विद्यालय प्रमुख तुषार देवांगन, sfd प्रमुख अमित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।