छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

खिसियानी बिल्ली खम्भा नोंचे वाली कहावत को सत्यार्थ कर रहे जोगी कांग्रेस के पार्षद : यादव

जामुल :- गत दिवस नगर पालिका जामुल के सामने प्रदर्शन करने वाले अपने अस्तित्व को बचाने धरना प्रदर्शन नहीं सिर्फ ढोंग कर रहे है । युवा कांग्रेस जामुल के अध्यक्ष शशिकांत यादव ने बयान जारी कर बताया । कि जिस बोर का अनभिग्यना समझ पार्षद पालिका का बता रहा है । वह बोर निजी प्लाट में निजी बोर है । उस बोर में पालिका के विभिन्न वार्डो में टेंकरो के माध्यम से आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराया जाता है । पानी बेचने का जो आरोप लगाया गया है शरासर झुठ है । उक्त पार्षद कुंठित मानसिकता से ग्रस्त है । जनहित में उक्त बोर से ही आवश्यकतानुसार पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है । जहां तक सफाई व्यवस्था की बात है । क्रमशः सभी वार्डो में सफाई कार्य हो रहा है। सफाई एक दिन का काम नहीं है। वह निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। लेकिन लगता है। जोगी कांग्रेस का पार्षद राजनितिक रूप से मानसिक विकार का शिकार हो गये है । झुठे और भ्रामक आरोप लगाकर लोगो को बरगलाने का कार्य कर रहे है । जहां तक अवैध प्लाटिंग की बात है । तो प्रक्रिया अनुसार कार्यवाही की जा रही है । जब स्वंय के वार्ड में वर्षों  से यह कार्य हो रहा था तब यह निष्क्रिय पार्षद कुंभकरनीय नींद में सो रहा था । अब चुनाव के एक वर्ष पहले जागकर नौटंकी कर रहे है । दरअसल यह पार्षद तथ्यों को जाने बगैर अनर्गल आरोप लगा रहा है । इनकी पार्टी का अस्तित्व तो समाप्ति की ओर है । किस मुह से आंदोलन की बात करते है । राजनितिक विरोध जायज है । किन्तु व्यक्तिगत रूप से फर्जी एवं गलत आरोप लगाना निंदनीय है ।

Related Articles

Back to top button