छत्तीसगढ़

कोरोना को देवी प्रकोप मानते हुए शांति के लिए महिलाएं कर रही व्रत पूजन Women are worshiping fast for peace, considering Corona as a goddess

कोरोना को देवी प्रकोप मानते हुए शांति के लिए महिलाएं कर रही व्रत पूजन

छत्तीसगढ़ कबीरधाम सबका संदेश न्यूज
आज चारो तरफ जिस प्रकार कोरोना ने त्राहि मचा रखा है
देश विदेश तक में इस महामारी के बचाव का कोई विकल्प नही है
जिसको देखते हुए हमारे छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने कोरोना की शांति के लिए देवी माता का पूजन v उपवास प्रारंभ कर ,इसको शांत करने का धार्मिक प्रयास करती हुई नजर आई कबीरधाम जिले के ग्राम सैगोना में स्थित नीम के पेड़ जिसके नीचे भूरी देवी का होने का प्राचीन मान्यता है
उसका विधिवत पूजन के साथ माता रानी को श्रृंगार के समान भोग साथ में जोड़ा नारियल चढ़ा कर अपने परिवार को सुरक्षित रखने की कामना करती नजर आई
एक महिला ने बताया कि जब से सैगोना में मेन रोड पर स्थित मातारानी की पूजन उपासना कर रही है तब से उनके परिवार में कोरोना किसी को नहीं हुआ है
अगर कुछ नही कर सकते तो यहां पर आकर माता रानी को 3 अगरबत्ती और नारियल का 1जोड़ा चढ़ा कर उनसे प्रार्थना कर लेने भर से परिवार में एक सुरक्षा कवच बन जाता है माता रक्षा करती है

Related Articles

Back to top button