ढाई ढाई साल के मुद्दा सामने आया मंत्री टी एस सिंह देव का बड़ा बयान Two-and-a-half year issue came up, Minister TS Singh Dev’s big statement
ढाई ढाई साल के मुद्दा सामने आया मंत्री टी एस सिंह देव का बड़ा बयान
अजय शर्मा जिला ब्यूरो
सरगुजा कोरोना संक्रमण के बीच एक बार फिर छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री का मुद्दा गरमाने लगा है इस मुद्दे को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव का बड़ा बयान सामने आया है मंत्री टी एस सिंह देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान जो तय करेगा वही होगा कोई बात मन में नहीं रखनी चाहिए। इस मुद्दे को लेकर बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने कहा था की इस तरह की चर्चा मनगढ़ंत है साथ ही यह भी कहा कि जो भी इस तरह की बातों को हवा दे रहे हैं उन्हें प्रदेश के विकास से दिक्कत है ऐसे लोगों को सचेत रहना चाहिए। उन्होंने कहा था कि आलाकमान मुझे कहे तो अभी इस्तीफा दे दूंगा मुझे इस पर का कोई मोह नहीं है सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि आलाकमान के कहने पर इस पद की जिम्मेदारी ली है। आलाकमान के कहने पर आज अभी इसी वक्त इस्तीफा देने को तैयार हूं।