छत्तीसगढ़

मृतक पत्रकारों को 5लाख की कोरोना सहायता राशि की मंजूरी पर मुख्यमंत्री का आभार जताया जिलाध्यक्ष अभिताब नामदेव ने District President Abhitab Namdev thanked the Chief Minister for the approval of corona assistance of Rs 5 lakh to the deceased journalists.

रायपुर, 30 मई 2021/ कोरोना से दिवंगत हुए मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों को छत्तीसगढ सरकार पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी । यह सहायता संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायता नियमों के तहत् दी जायेगी। इसके अतिरिक्त जो मीडिया कर्मी कोविड से पीड़ित होने पर अस्पताल मे भर्ती होकर इलाज कराये हैं, उनके इलाज में आये खर्च की प्रतिपूर्ति भी नियमों के तहत् राज्य शासन करेगा। कोविड पीडित संचार प्रतिनिधियों के परिवारो की जानकारी जनसम्पर्क संचालनालय द्वारा अपने एकत्र की जी रही है।
बता दे कि समस्त मृतक पत्रकार साथियों को सहायता राशि दिए जाने की मांग बारंबार कबीरधाम श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष v सबका संदेश संपादक श्री अभिताब नामदेव ने मुखमंत्री को पत्र लिखकर v ईमेल के माध्यम से कि थी जिसपर कार्यवाही शुरू होने पर श्री नामदेव ने मुख्यमंत्री को आभार वयक्त किया है

कोरोना से दिवंगत मीडिया कर्मी के आश्रित परिजनों या इलाज कराने वाले मीडियाकर्मी निर्धारित प्रपत्र मे आवेदनपत्र अभिलेखों सहित सम्बन्धित जिला जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं। मीडिया कर्मियों को यह आर्थिक सहायता देने पत्रकार कल्याण कोष समिति की बैठक शीघ्र ही बुलाई जा रही है। मीडिया कर्मी की असामयिक मृत्यु पर संचार प्रतिनिधि कल्याण सहायतार्थ नियम के तहत् आर्थिक सहायता राशि को दो लाख रूपए से बढ़ाकर पांच लाख रूपए किये जाने मुख्यमंत्री बघेल जनसम्पर्क विभाग द्वारा नियमों में आवश्यक सुधार किया जा कर राजपत्र मे प्रकाशन के लिये भेजा जा चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आर्थिक सहायता पर क्रियान्वयन शुरू कर दिया गया है।

Related Articles

Back to top button