नरेन्द्र मोदी की सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2021/05/WhatsApp-Image-2021-05-29-at-5.16.30-PM.jpeg)
जीवन धन्य हो जाता है, इस पावन अभियान से, इंसान में मानवता जिन्दा रहती है रक्तदान से
दुर्ग / दुर्ग जिला अस्पताल में आज सांसद राज्यसभा सुश्री सरोज पाण्डेय के आतिथ्य में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के 07 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा, जिला-दुर्ग के द्वारा सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत आज दुर्ग जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश मंत्री श्रीमती उषा टावरी, जिलाध्यक्ष डॉ. शिवकुमार तमेर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य व पूर्व महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन, जिला महामंत्री द्वय नटवर ताम्रकार व ललित चंद्राकर, जिला उपाध्यक्ष संतोष सोनी व कांतिलाल जैन, जिला मंत्री व भाजयुमों जिला अध्यक्ष दिनेश देवांगन, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती उपासना चंद्राकर, नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा व अन्य पदाधिकारीगण, पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में युवा मोर्चा पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।